हजरत सुलेमान Hajrat Suleman
हजरत सुलेमान Hajrat Suleman
हजरत सुलेमान हजरत दाऊद के
बेटे हैं | उन का नसब यहुदा के वास्ते से हजरत याकूब तक पँहुचता है | कुर्आन
करीम में १६ जगह उन का जिक्र आया है और उन पर अल्लाह तआला की जानिब से आता करदा
इनामात और फजल व करम का तजकेरा किया गया है | अल्लाह तआला ने हजरत सुलेमान को
फितरी तौर पर जहानत और फैसला करने की कुव्वत व सलाहिय्यत अता फर्माई थी, इसी वजह
से हजरत दाऊद ने उन को कम उम्र होने के बवाजुद हुकूमत के बहुत सारे काम सुपूर्द कर
दिये थे | और खास तौर पर मुकद्दमात के फैसलों में उन से मश्वरा करते थे | फिर
अल्लाह तआला ने हजरत दाऊद के बाद हजरत सुलेमान को नुबुव्वत व हुकूमत दोनों आता
फर्माई |
Comments
Post a Comment