Posts

Showing posts from April, 2019

कारून और उस की हलाकत

Image
                    कारून और उस की हलाकत हजरत मूसा को जिन मुखालिफ ताकतों का सामना करना पडा, उन में कारून का नाम भी बहुत मशहूर है,  अल्लाह तआला ने उसे इस कद्र माल व दौलत अता की थी के उस के खजाने की चाबियाँ बडे बडे ताकतवर पहलवान मिल कर उठाने में थक जाते थे | कारून दौलत के नशे में अल्लाह को भूल गया और बडा मगरूर हो गया था, हजरत मुसा ने उसे नसीहत फर्माई, के तू तकब्बुर न कर अल्लाह तआला तकब्बुर करने वाले को पसन्द नही करता और जो कुछ अल्लाह ने तुझे दिया है, उसे अल्लाह की मर्जी में खर्च कर के जकात अदा कर के अपनी आखिरत बना और जमीन में फसाद न फैला | मगर कारून पर इस नसीहत का कोई असर न पडा और वह कहने लगा : यह दौलत तो मैं ने अपनी कुव्वते बाजू से कमाई है, इस में किसी का हक नही | कारून का गुरुर जब बहुत बढ गया और हजरत मुसा को जलील करने की साजिशें भी करने लगा, तो एक दिन अल्लाह तआला ने उसे उस के माल व दौलत और महल के साथ जमीन मे धँसा दिया | अल्लाह तआला के इस अजाब से उसे कोई बचा न सका, लोगों ने उस की इस अफसोसनाक मौत से सबक लिया और अल्लाह की तरफ मुतवज्जेंह हो गए |                                

हजरत हारुन Hajart harun

Image
                    हजरत हारुन Hajart harun   हजरत हारून हजरत मूसा के हकीकी भाई थे और उन से तीन साल बडे थे |  जिस वक्त अल्लाह तआला ने हजरत मूसा को नुबुव्वत अता की और हुक्म दिया के फिरऔन के पास जाओ और उसे दीने हक की दावत दो, उस ने बडा जुल्म कर रखा है तो उसी वक्त हजरत मूसा ने हजरत हारुन की फसाहत व बलागत और कुव्वते बयानी को देख कर उन की नुबुव्वत के लिये अल्लाह तआला से दुआ फर्माई, अल्लाह तआला ने हजरत मूसा कि दुआ कबूल फर्माई और हारून को भी नुबुव्वत अता फर्माई, दोनों ने फिरऔन को दीन की दावत दी और बनी इस्राईल को फिरऔन के जुल्म व सितम से नजात दिलाई | जब हजरत मूसा अपने भाई हजरत हारुन को अपना खलीफा बना कर कोहे तूर पर अल्लाह तआला से बात चीत के लिये तशरीफ ले गए थे, तो बनी इस्राईल ने सामरी जादूगर के बहकावे में आकर बछडे की पूजा पाट शुरू करदी, हजरत मूसा जब वापस आए तो हजरत हारुन पर सख्त नाराज हुए, हजरत हारुन ने अपना उज्र बयान करते हुए कहा मैं ने कौम को बहुत समझाया, मगर समझने के बजाए कौम मुझे कत्ल करने पर आमादा हो गई हजरत हारुन शुरू से ही हजरत मुसा के साथ मिल कर बनी इस्राईल को सीधे र