Posts

Showing posts from January, 2020

हजरत ईसा की पैदाइश Hazrat isa ki paidaish

 हजरत ईसा की पैदाइश Hazrat isa ki paidaish कुर्आन में अल्लाह तआला ने हजरत ईसा के नामों का जिक्र मुख्तलिफ एतेबार से ५९ मर्तबा किया है | उन की पैदाईश अल्लाह तआला की कुदरत की एक बहुत बडी निशानी है | एक दिन हजरत मरयम किसी जरूरत की वजह से बैतुलमक्दस की मशरिकी जानिब गई हुई थी, के अचानक एक फरिश्ते ने यह खुश्खबरी दी के अल्लाह तआला तुम को एक बेटा अता फर्माएगा जिस का नाम ईसा बिन मरयम होगा |  हजरत मरयम ने कहा मेरी तो शादी भी नही हुई, लडका कैसे होगा ? फरिश्ते ने कहा : अल्लाह का फैसला ऐसा हि है और यह अल्लाह के लिये आसन है | फिर ऐसा हि हुआ के हजरत ईसा बगैर बाप के पैदा हुए | जब लोगों ने देखा तो बहुत तअज्जूब किया और कहा मरयाम तुम ने यह कितना बडा गुनाह किया है ? हजरत मरयम ने कोई जवाब नही दिया, बल्के बच्चे की तरफ ईशारा कर दिया और बच्चा बोल पडा. “मै अल्लाह का बंद हूँ उसने मुझे किताब दी है और नबी बनाया है, मै जहाँ कही भी राहूँ   खुदा ने मुझे बाबरकत बनाया है और आखरी दम तक अल्लाह ने मुझे नमाज पढने और जकात अदा करने का हुक्म दिया है और अपनी माँ का फर्माबरदार बनाया है । मेरी पदाईश   मेरी वफा

हजरत मरयम की आजमाइश Hazrat Marym ki Aajmaish

          हजरत मरयम की आजमाइश   Hazrat Marym ki Aajmaish  हजरत मरयम बिन्ते इमरान बनी इस्राईल के एक शरीफ घराने में पैदा हुई, कुर्आन में १२ जगह उन का नाम आया हैं और उन के नाम से एक मुकम्मल सुरह अल्लाह तआला ने नाजील फर्माई है, उन के वालीद हजरत इमरान बैतुलमक्दिस के इमाम थे |  हजरत मरयम बचपन ही से बडी नेक सीरत थी | अल्लाह तआला ने उस वक्त की तमाम औरतों पर उन्हें फजीलत आता फर्माई थी, पैदाइश के बाद उन की वालीदा ने अपनी मन्नत के मुताबिक उन के खालु हजरत जकरिया की कफालत में बैतुलमक्दिस की इबादत के लिये वक्फ कर दिया और ऊँची जगह पर एक कमरा उन की इबादत के लिये खास कर दिया | वह हर वक्त इबादत और जीक्रे इलाही में मशरुफ रहतीं, अल्लाह तआला ने गैबी तौर पर बगैर मौसम के उम्दा फलों के जरिये उन की नशोनुमा और परवरीश फर्माई | जब हजरत मरयम बडी हो गई, तो अल्लाह तआला ने फरिश्ते के जरीये बशारत दी के तुम्हें एक बेटा अता किया जाएगा जिस का नाम ईसा होगा वह दुनिया व आखीरत में बुलन्द मर्तबे वाला होगा और बचपन हि में लोगों से बात कर के आप की पाक दामनी की शाहदत देगा |