Posts

Showing posts from November, 2019

हजरत यूनुस Hajrat Yunus

Image
                    हजरत यूनुस Hajrat Yunus हजरत यूनुस अल्लाह के बर्गुजीदा नबी और अम्बियाए बनी इस्राईल में से हैं | आप की पैदाईश इराक के मशहूर शहर “ नैनवा ” में हुई |  अल्लाह तआला ने आप को इसी शहर की हिदायत के लिये नबी बनाया था. यह कौम कुफ्र व शिर्क में मुब्तला हो गई थी | आप उन्हें एक अर्से तक एक अल्लाह की इबादत की दावत देते रहे, मगर उन्होंने आप की दावत को कबूल न किया और कुफ्र व शिर्क पर जमे रहे और आप का मजाक उडाया | जब आम तौर पर एस होने लगा, तो हजरत यूनुस उन के लिये अजाबे इलाही की बददुआ कर के वहाँ से रवाना हो गए | आप के बस्ती से रवाना हो जाने के बाद कौम पर अजाबे इलाही के आसार  दिखाई देने लगे | कौम को यकीन हो गया के हजरत यूनुस अल्लाह के सच्चे नबी थे | लिहाजा कौम के तमाम लोग और उन के सरदार बस्ती से बहार एक मैदान में जमा हो कर खूब रोए और अपने गुनाहों की माफी माँगी और शिर्क से तौबा की, अल्लाह ताआला ने उन की तौबा काबुल फर्माई और उन्हों अजाब से बचा लिया |