हजरत हिज्कील hajrat hijkil

हजरत हिज्कील hajrat hijkil हजरत मूसा के बाद बनी इस्राईल में अम्बियाए किराम का सिलसिला एक लम्बी मुददत तक चलता रहा, उन्हीं में से हजरत हिज्कील भी है | उन के वालिद का बचपन हि में इन्तेकाल हो गया था | नुबुव्वत के बाद एक जमानें तक वह बनी इस्राईल की रहनुमाई करते रहे और हक की राह दिखाते रहे | हजरत इब्ने अब्बास और दिगर सहाबा-ए-किराम से रिवायत है के बनी इस्राइल की एक बडी जमात से हजरत हिज्कील ने एक कौम से जंग करने का हुक्म दिया, तो पुरी जमात मौत के डर से भाग कर एक वादी में आबाद हो गई और यह समझने लगी के अब हम मौत से म्हफूज हो गए हैं | अल्लाह तआला ने उन के इस गलत अकीदे की इस्लाह के लिये उन पर मौत तारी करदी | एक हफ्ते के बाद जब उधर से हजरत हिज्कील का गुजर हुंआ, तो उन की हालत पर अफसोस करते हुए अल्लाह तआला से दोबारा जिन्दगी अता करने की दुआ फर्माई | अल्लाह तआला ने दुआ कबूल फर्माई और उन को दोबारा जिन्दा कर दिया, ताके उन की जिन्दगी दुसरों के लिये इबरत व नसीहत का बाइस बने | कुर्आने करीम में भी इस वाकीए क तजकेरा किया गया है |