हजरत इलयास Hajrat iliyas
हजरत इलयास Hajrat
iliyas
हजरत इलयास उरदुन के एक इलाका “जलआद”
में पैदा हुए, कुर्आन पाक में आप का नाम इलयास और इलयासीन
दोनों तरह जिक्र किया गया है |अल्लाह तआला ने आप को अहले शाम की इस्लाह के लिये नबी बना कर भेजा | आप की दावत का इलाका शाम का मश्हूर शहर “बालबक्क” था जों दिमश्क से तक्रीबन दो किलो मिटर की दुरी पर वाके है | उस शहर में बाल नाम का सोने का एक बहुत बडा बुत था, वह लोग उसे अपना खुदा समझते थे | हजरत इलयास मे उन्हें एक अल्लाह तआला की इबादत की तरफ बुलाया और उन के बादशाह को दावत दी | उन लोगों ने आप की दावत को कबूल न किया और आप के कत्ल के दरपे हो गए | आप वहाँ से चले गए और जब बादशाह मर गया, तो आप वापस आए और नए बादशाह को दावत दी, तो उस ने और उस की पुरी कौम ने ईमान कबूल कर लिया |
Comments
Post a Comment