हजरत यूशा बिन नून hajart yusha bin nun
हजरत यूशा बिन नून Hajart Yusha bin Nun
हजरत यूशा बनी इस्राईल के एक नबी
है, जो हजरत युसुफ की नस्ल से थे | वह हजरत यूशा और हजरत हारुन के खादिम थे, सूर-ए-कहफ में हजरत खिजर से मुलाकात के लिये जाते वक्त हजरत मूसा के साथ जिस नौजवान का जिक्र आया है, वह यही हजरत यूशा थे | हजरत मूसा और हजरत हारुन के इंतेकाल के बाद उन को नबुव्वत मिली | कौमे बनी इस्राईल को उन्हीं की कयादत में चालीस साल के बाद अल्लाह तआला ने मैदाने तीह से निकाल कर बैतुलमकदिस तक पहुँचाया | जब यह कौम बैतुलमकदिस में दाखील हुई तो अल्लाह तआला ने हुक्म दिया के तौबा करते हुए दाखील होना, तो कुछ लोगों ने तौबा को मजाक बना दिया, इस बिना पर अल्लाह तआला ने ऐसे लोगों को हुक्म की खिलाफ वरजी करने और मजाक उडाणे की वजह से तबाह व बरबाद कर दिया |
Comments
Post a Comment