गज्वे-ए-खैबर Gajve-e-khaibar

                गज्वे-ए-खैबर Gajve-e-khaibar

खैबर मदीना से शिमाल की जानिब सौ मील की दुरी पर है, यहुदी मदीना से जिला वतन हो कर यहाँ मुसलमानों के खिलाफ साजिश करने लगे, उन्होंने मदीना पर हमले के लिये बनू गितफान और दुसरे कबाइल को मदीना की आधी पैदावार देने के लालच में अपने साथ मिला लिया था, जब रसूलुल्लाह सल. को इस की इत्तेला मिली, तो आप ने सन ७ हिजरी के शुरू में सोला सौ सहाबा को ले कर खैबर की तरफ रवाना हो गए और वह लोग तकरीबन २५ हजार मौजुद थे, तीन रोज बाद एक ऐसे मैदान में पडाव डाला जो खैबर और गितफन के दर्मियान था, आप ने किलों को फतह करना शुरू कर दिया, कमूस नामी किले का सरदार अरब का मशहुर पहलवान मरहब था, 
जो हजार शहासवारों पर भारी समझा जाता था, बीस दिन जंग जारी रहने के बावजुद किला फतह नही हुआ तो आप सल. ने फर्माया : “कल मैं झंडा ऐसे शख्स को दुँगा जिस को अल्लाह और उस के रसूल महबूब रखते हैं और जिस के हाथ पर फतह होगी |” दुसरी रोज आप ने हजरत अली को झंडा दिया | जब हजरत अली लशकर ले कर किले के दरवाजे पर पहुँचे तो मरहब ने हजरत अली को देख कर लडने की दावत दी, तो पहले ही वार में उन्होंने मरहब को कत्ल कर दिया, फिर यहूदियों ने नाकामी का मुंह देख कर खैबर की आधी पैदावार पर हुजूर सल. से सुलह कर ली |              

Comments

Popular posts from this blog

हजरत आदम के दो बेटे

जुलकरनैन

हजरत यूशा बिन नून hajart yusha bin nun