हजरत ईसा के मुअजिजात और खुसूसियत
हजरत ईसा
के मुअजिजात और खुसूसियत
जब हजरत ईसा ने बनी
इस्राईल को तोहीद की दावत दी और कौम ने अप को झुटलाया, तो अल्लाह तआला ने उन की
नुबुव्वत की तसदीक के लिये बहुत से मुअजिजात अता फर्माए, जिन का तजकरा कुर्आने पाक
में भी आया है |मसलन अल्लाह तआला ने उन को बगैर बाप के पैदा फर्माया और पैदाइश के बाद उन्होंने गोद ही में अपनी माँ की पाक दामनी की गवाही दी, अल्लाह के हुक्म से वह मुर्दो को जिन्दा और पैदाईशी अंधो को देखने वाला कर देते, मिट्टी से परिन्दे बना कर फूँक मार कर उडा देते, कोढ के मरीजों पर हाथ फेर कर अछा कर देते, लोगों के घरों में रखी हुई चीजों के बारे में खबर बता दिया करते थे और हवारियों की फर्माइश पर आप की दुआ से आसमान से खाने का दस्तरख्वान नाजिल हुआ, आखिर में अल्लाह तआला ने दुश्मनों से हिफाजत करते हुए उन को जिन्दा आसमान पर उठा लिया, और आखरी जमाने में कयामत के करीब आसमान से उतरेंगे और द्ज्जाल को कत्ल करेंगे |
Comments
Post a Comment