जमीन व आस्मान की पैदाइश
जमीन व आस्मान की पैदाइश
अल्लाह तआला ने पुरी काएनात
और उस की तमाम चीजों को बेमिसाल पैदा किया है | कुर्आने करीम में जमीन व आस्मान
की पैदाइश का तजकेरा कई जगह आया है और बाज जगह सराहात के साथ मजकूर है के किस को
कितने दिनों में पैदा किया है | उन तमाम आयतों को सामने रखने के बाद पता चलता है
के पहले जमीन का माद्दा तय्यार किया गाय और वह अभी इसी हलत में था के आस्मान के माद्दे
को धुएं की शक्ल में बनाया गया, फिर जमीन को मौजूदा
शक्ल व सुरत पर फैलाया गया
और साथ हि उस की तमाम चीजें पैदा की गई, उस के बाद सातों आस्मानों को बनाया गया |
इस तरह जमीन व आस्मान और उन के दर्मियान की चीजें वूजूद में आई | यह सारा काम कुल
छ दिन में मुकम्म्ल हो गया | खुद अल्लाह तआला कुर्आन में फर्माता है : “हम
ने ही जमीन व आस्मान और उन के दर्मियान की चीजों को छ दिन में पैदा किया और हमें
उन की पैदाइश में थकान का कोई एहसास न हुआ |” {सुर-ए-काफ}
Comments
Post a Comment